देश

असम से भी भाजपा के लिए आई अच्छी खबर , सोनोवाल की छोड़ी सीट पर मिली बड़ी जीत

 गुवाहाटी

असम में माजुली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार भुबन गाम ने विपक्षी दल असम जातीय परिषद (एजेपी) के उम्मीदवार चितरंजन बसुमतारी को 41,860 मतों से हरा दिया। इस तरह भाजपा ने इस सीट को बरकरार रखा। गाम को 66,573 मत मिले जबकि बसुमतारी को 24,713 मत मिले हैं। एसयूसीआई-सी के भैती रिचोंग 2,254 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं जबकि नोटा (उपरोक्त में से कोई नहीं) के लिए 1,620 मत पड़े। कांग्रेस ने उपचुनाव नहीं लड़ा और भाजपा विरोधी वोटों को विभाजित न करने के प्रयास में यह सीट एजेपी के लिए छोड़ दी थी। इस सीट पर सात मार्च को उपचुनाव हुआ था। केंद्रीय मंत्री और असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी। सोनोवाल पिछले साल 27 सितंबर को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।

माजुली के लोगों का हूं आभारी: गाम
गाम ने अपनी जीत के बाद कहा, "मैं माजुली के लोगों का बहुत आभारी हूं। यह मेरी जीत नहीं बल्कि उनकी जीत है। मैं अपने पार्टी नेतृत्व, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और राज्य इकाई के अध्यक्ष भाबेश कलिता का मुझ पर विश्वास करने के लिए आभारी हूं।"

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button