पुलवामा में पुलिस चेक पोस्ट पर ग्रेनेड हमला, बड़े पैमाने पर सर्च अभियान जारी
श्रीनगर
कश्मीर घाटी की शांति आतंकी संगठनों से बर्दाश्त नहीं हो रही है, जिस वजह से वो लगातार उसमें खलल डालने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि ज्यादातार आतंकी साजिशें सुरक्षाबलों की ओर से नाकाम कर दी जाती हैं। घाटी में रविवार को फिर एक वारदात हुई, जहां आतंकियों ने पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड हमला किया। हालांकि इससे हुए नुकसान की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। साथ ही पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक पुलवामा जिले में पोस्ट ऑफिस के पास चेक पोस्ट पर सुरक्षाबल के जवान तैनात थे। तभी वहां पर आतंकी पहुंचे और उन्होंने जवानों को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका। इसके बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। साथ ही सभी नाका पोस्ट को अलर्ट कर दिया गया, ताकि आतंकी दूसरे इलाके में ना जा पाएं। वहीं अभी तक घटना की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है।
मारे गए चार आतंकी
वहीं घाटी में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया। इसमें एक आतंकी आईईडी बनाने और उसे प्लांट करने में एक्सपर्ट था। इस वजह से इस ऑपरेशन को सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक पहला एनकाउंटर शोपियां के चोगाम में हुआ, जिसमें दो आतंकी मारे गए। जिनका संबंध लश्कर से था। इसके बाद पुलवामा के त्राल जिले में दो आतंकियों का सफाया हुआ, जो अंसार गजवत उल हिंद से जुड़े थे।