हनुमान चालीसा के पाठ का मामला: CM ठाकरे के आवास मातोश्री की सुरक्षा बढ़ाई गई
नई दिल्ली
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। खबर है कि यहां एक निर्दलीय विधायक ने हनुमान चालीसा का पाठ करने का फैसला किया है।
राजस्थान के अलवर में 300 साल पुराना मंदिर तोड़े जाने को लेकर सियासत जारी है। सराई मोहल्ले में हुई इस घटना को लेकर राजगढ़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। फिलहाल, मंदिर पर हुई इस कार्रवाई को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने हैं। दिल्ली के जहांगीपुरी इलाके में हुई हिंसा को एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन इलाके में हालात अभी भी पूरी तरह सामान्य नहीं हैं। हालांकि, विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने शुक्रवार को 24-36 घंटों में हालात सुधरने की बात कही थी। फिलहाल, पुलिस ने राजनेताओं पर मस्जिद के पास जाने से रोक लगा दी है।
सीएम उद्धव ठाकरे के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री' की सुरक्षा बढ़ाई गई है। खबर है कि बाडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी सांसद नवनीत राणा ने यहां हनुमान चालीसा का पाठ करने की योजना बनाई है।