दिल्ली-NCR में जारी रहेगा गर्मी का तांडव, 6 अप्रैल तक Heat Wave Alert

नई दिल्ली
गर्मी का प्रकोप राष्ट्रीय राजधानी में जारी है। IMD ने 6 अप्रैल तक दिल्ली के कई इलाकों में हीटवेव चलने की आशंका जताई है, उसने पहले से ही यहां Yellow Alert जारी किया हुआ है। आज भी राजधानी के कई हिस्सों में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है और लोगों को लू का सामना करना पड़ेगा।
मौसम विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि इस महीने दिल्ली में बारिश के आसार नहीं है। हालांकि महीने के मध्य में लू के प्रकोप से फौरी राहत मिलने के आसार जरूर हैं मगर दिन-रात के वक्त तापमान सामान्य से ज्यादा रहने का अनुमान है। अगले दो दिनों के अंदर दिल्ली का तापमान 41 डिग्री भी जा सकता है इसलिए मौसम विभाग ने सबको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी है।
मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने भीा कहा है कि दिल्ली में 12 अप्रैल तक बारिश के कोई भी आसार यहां नजर नहीं आ रहे हैं। इसलिए प्रचंड गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ेगा। केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरा एनसीआर भयंकर गर्मी की चपेट में रहने वाला है। लोगों को लू का सामना करना पड़ेगा।