देश

राजस्थान समेत कई राज्यों में ‘हीटवेव’ का अलर्ट, बिहार में होगी बारिश

नई दिल्ली
उत्तर भारत में लोगों को अभी से जेठ की गर्मी का एहसास हो गया है। कई राज्यों में पारा चालीस के पास पहुंच गया है। लोग चिंता में हैं कि अभी ये हाल है तो मई-जून में क्या होगा? तो वहीं भारतीय मौसम विभाग के ताजा अपडेट में कहा गया है कि आज दिल्ली, राजस्थान ,मध्य प्रदेश, झारखंड और गुजरात में हीट वेव की आशंका है इसलिए यहां पर अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में 1 अप्रैल को 'हीट वेव' का अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार में आज हल्की बारिश होने के आसार
जबकि बिहार के कुछ शहरों में आज हल्की बारिश होने के आसार है। तो वहीं यूपी के लखनऊ और आस-पास के इलाकों में आज धूल भरी आंधी की भी आशंका है। तो वहीं अगले दो दिनों के अंदर राज्य में अधिकतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।

हल्की बारिश के आसार
जबकि गुजरात में कहीं-कहीं पारा 39 डिग्री से ऊपर जा सकता है, मौसम विभाग ने सभी को अलर्ट रहने के लिए कहा है। जबकि विदर्भ, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु ,पूर्वोत्तर भारत और पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।
 
हल्की हवाएं भी चल सकती हैं
तो वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ जिलों मे बारिश होने की आशंका बनी हुई है। अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश होने की आशंका है और इस दौरान हल्की हवाएं भी चल सकती हैं।
 
लू चलने की आशंका
तो वहीं राजस्थान के कई जिलों में पारा चालीस का आंकड़ा पार कर गया है। जयपुर समेत कई जिलों में आज लू चलने की आशंका है।

बारिश को दौरान हवाएं चलने का भी अनुमान
तो वहीं केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में भी बरसात का अलर्ट जारी है, बारिश को दौरान हवाएं चलने का भी अनुमान है इसलिए अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने को कहा गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button