देश
पुलिस को आल्ट न्यूज के को-फाउंडर की याचिका पर हाई कोर्ट का नोटिस, धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में हुई थी गिरफ्ता
नई दिल्ली
आल्ट न्यूज का को-फाउंडर और फेक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस ने जबाव मांगा है। जुबैर ने पटियाला हाउस कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें उन्हें दिल्ली पुलिस के लिए चार दिन की हिरासत दी गई है।
हाई कोर्ट ने मोहम्मद जुबैर की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने मांगा जवाब है। दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने जुबैर को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था। वर्ष 2018 में धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले ट्वीट पर पुलिस ने 27 जून को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया था। मामले की अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी।