देश

हिमाचल प्रदेश: फेस मास्‍क बिना एंट्री नहीं, इन 10 बातों का रखें ध्‍यान नहीं होगी कोई परेशानी

धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का दोबारा कल यानी रविवार को आयोजन किया जा रहा है। पहले पेपर लीक होने के कारण किरकिरी झेल रहा पुलिस महकमा इस बार पूरी तरह से मुस्‍तैद है। जिला कांगड़ा में पुलिस विभाग में कांस्टेबल व चालक के 293 पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी। इसके लिए जिला कांगड़ा में 28 केंद्र स्थापित किए गए हैं। परीक्षा केंद्र बैजनाथ, पालमपुर, नगरोटा बगवां और धर्मशाला में बनाए हैं। दोपहर 12 से एक बजे तक होने वाली लिखित परीक्षा के दौरान हर परीक्षा हाल में जैमरों का प्रयोग किया जाएगा। 440 कमरों में होने वाली लिखित परीक्षा के दौरान 28 राजपत्रित अधिकारी, 49 परीक्षा केंद्र अधीक्षक, 49 उपाधीक्षक, 685 पर्यवेक्षक, 88 वीडियोग्राफर और 720 पुलिस जवानों की तैनाती की है। पात्र अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल फोन नंबर और लागिन आइडी पर एडमिट कार्ड भेज दिए हैं। पुरुष कांस्टेबल के 205, महिला कांस्टेबल के 68 और पुरुष चालक के 20 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे।

इस दौरान विभाग के पास 49,926 आवेदन पहुंचे थे। इनमें पुरुष कांस्टेबल के लिए 36,793, पुरुष चालक पद के लिए 1,377 और महिला कांस्टेबल के 68 पदों के लिए जिलेभर से 11,756 आवेदन पहुंचे थे। इसके बाद 24 नवंबर 2021 से 18 दिसंबर तक चले फिटनेस टेस्ट में 20,104 अभ्यर्थियों ने पहला चरण पास कर लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश किया था। इनमें 16,698 पुरुष, 3223 महिला व 183 पुरुष चालक शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डा. खुशहाल शर्मा ने बताया कि केंद्रों के निर्धारण के अलावा तैनात होने वाले अधिकारियों की ड्यूटी भी लगा दी है।

ये बनाए हैं केंद्र
आइटीआइ बैजनाथ, किग्स वर्ड स्कूल पंडोल रोड बैजनाथ, पंडित संतराम महाविद्यालय बैजनाथ, माउंट कार्मल स्कूल बैजनाथ, श्री साई यूनिवर्सिटी सुंगल अल्हीलाल, डीएवी स्कूल पालमपुर, सेंट पाल स्कूल पालमपुर, कैंब्रेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालू दी हट्टी पालमपुर, विक्रम बतरा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर, केएलबी कालेज फार गर्ल पालमपुर, नेताजी सुभाष चंद्र नर्सिंग कालेज पालमपुर, डीएमसी अस्पताल पालमपुर, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर, गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म डिग्री कालेज राजपुर पालमपुर, माउंट कार्मल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर, राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला, डाईट धर्मशाला, बीएड कालेज धर्मशाला, आइटीआइ दाड़ी, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मशाला, इंजीनियरिग कालेज नगरोटा बगवां, राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां, ओबीसी भवन नगरोटा बगवां, अक्षय मैरिज पैलेस चाहड़ी रोड नगरोटा बगवां, ब्वायज स्कूल नगरोटा व गर्ल स्कूल नगरोटा, हिमालयन सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा बगवां व बी फार्मेसी कालेज नगरोटा बगवां।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button