देश
बेंगलुरु में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और कार की टक्कर में 4 की मौके पर मौत, 6 की हालत गंभीर
बेंगलुरू
बेंगलुरु में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। ट्रक और कार की टक्कर में मौके पर चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल थीं। वहीं 6 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। ट्रैफिक वेस्ट के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) कुलदीप जैन ने कहा, बेंगलुरु में पूर्वांकरा अपार्टमेंट के पास नीस रोड पर एक बड़ा घातक हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक कार से टकरा गई। उन्होंने बताया कि टक्कर ट्रक चालक के तेज और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई।
पुलिस ने कहा, "इस दुर्घटना में दो महिलाओं और दो पुरुषों सहित सभी चार लोगों की मौत हो गई है। मामला दर्ज किया जा रहा है और जांच की जा रही है।" उन्होंने बताया कि घटना के दौरान छह लोग घायल भी हुए और उनका इलाज चल रहा है।