देश

1 दिन में 15 से 18 साल तक के साढ़े 5 लाख बच्चों को लगी वैक्सीन, सभी राज्यों के आंकड़े

गांधीनगर
 15 से 18 साल तक टीनेजर्स को टीके लगाने की शुरुआत वाले दिन देशभर में 41 लाख डोज दी गईं। जिसमें से साढ़े 5 लाख का आंकड़ा गुजरात से रहा। हालांकि, अन्य राज्यों की तरह यहां भी नए मरीजों के बढ़ने का सिलसिला जारी है। यहां साल के पहले ही दिन कोरोना के 1000 से ज्यादा मामले सामने आए थे, वहीं ठीक एक दिन बाद यानी तीन जनवरी को नए मरीज 1200 को पार करके 1259 पर पहुंच गए। करीब 7 महीने बाद पहली बार एक दिन में इतने केस मिले हैं।

कल सबसे ज्यादा 644 मामले अहमदाबाद में दर्ज किए गए। जबकि सूरत दूसरे नंबर पर रहा, जहां 225 संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि, पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण तीन मरीजों की मौत हो गई। जिसमें जामनगर में 2 और नवसारी में 1 मरीज की कोरोना से मौत हुई। वहीं, सोमवार को एक शहर और 6 जिलों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया। उधर, राज्य में ओमिक्रॉन के 16 नए मामले सामने आए हैं।
 

ओमिक्रॉन के अब तक कुल 152 मामलों में से 85 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि, नए साल में प्रदेश में कोरोना और ओमिक्रॉन दोनों के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि, अब देश के ज्यादातर राज्यों में नए मरीज तेजी से बढ़ने लगे हैं। गुजरात में एक दिन में कोरोना के 1259 केस दर्ज किए गए हैं और तीन मरीजों की मौत हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button