देश

कोटा में ACB ने IRTS अफसर को 20 हजार की घूस लेते पकड़ा, रेलवे के ही निरीक्षक से ली रिश्वत

कोटा
राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने कोटा में बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी टीम ने कोटा में भारतीय रेलवे यातायात सर्विस अधिकारी (IRTS) और दलाल को बीस हजार की घूस लेते पकड़ा है। यह राशि अपने ही विभाग रेलवे के एक निरीक्षक से ली गई थी। आरोपी अजय कुमार पाल साल 2012 का IRTS अधिकारी आरोपी अजय कुमार पाल साल 2012 का IRTS अधिकारी राजस्थान एसीबी एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपी अजय कुमार पाल साल 2012 का IRTS अधिकारी है। फिलहाल रेलवे में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोटा के पद पर कार्यरत है। आरोपी अजय कुमार पाल मूलरूप से यूपी का रहने वाला है।

भरतपुर ACB के ASP महेश मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई भरतपुर ACB के ASP महेश मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई भरतपुर एसीबी के एएसपी महेश मीणा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोटा अजय कुमार पाल के साथ ही दलाल महेश कुमार को भी पकड़ा है। टीम में पुलिस निरीक्षक श्रवण बिश्नोई, हैड कॉस्टेबल रीतराम सिंह, रीडर हरभान सिंह, कांस्टेबल विनोद सिंह आदि शामिल रहे। 22 मार्च को एक चार्जशीट दी गई 22 मार्च को एक चार्जशीट दी गई बता दें कि भरतपुर रेलवे स्टेशन पर खान पान निरीक्षक रेलवे हेमराज मीणा ने 29 मार्च को एसीबी को शिकायत दी कि अजय कुमार पाल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल की ओर से उसे 22 मार्च को एक चार्जशीट दी गई।

कोटा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्रवाई कोटा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्रवाई हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन पर केटरिंग वैंडर का काम करने वाले महेश कुमार शर्मा ने हेमराज से कहा कि वो आईआरटीएस अजय कुमार पाल से उसका काम करवा सकता है। खर्चे के 20 हजार रुपए लगेंगे। 31 मार्च को एसीबी ने कोटा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्रवाई कर पाल व शर्मा को रिश्वत लेते पकड़ लिया। बीस हजार रुपए लेकर अपनी टेबल की रेक में रख लिए आईआरटीएस अजय कुमार पाल ने बीस हजार रुपए लेकर अपनी टेबल की रेक में रख लिए थे। आरोपी अजय कुमार यूपी के संत रविदास नगर जिले के भदोही कोतवाली के गांव नयनपुर का निवासी है। वर्तमान में कोटा रेलवे कॉलानी रहता है। दलाल महेश कुमार हिंडौन सिटी का रहने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button