देश

बीते 24 घंटों में 2 हजार से कम नए कोविड केस, 2531 मरीज हुए ठीक

नई दिल्ली
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से गिरावट जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार ( 24 मार्च) के आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2 हजार से भी कम केस सामने आए हैं। 24 मार्च के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना वायरस के 1938 नए केस सामने आए हैं और 67 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है। देश में एक दिन के भीतर 2531 लोग ठीक हो गए हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या 22 हजार 427 है, जो कुल संक्रमण केसों के 0.05 फीसदी है।
 

देश में कोरोना डेली पॉजिटिविटि रेट 0.29 प्रतिशत है। देश में कोरोना से हुई कुल रिकवरी 4,24,75,588 है। कोरोना से अब तक हुई कुल मौतों का आंकड़ा 5 लाख 16,672 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार (24 मार्च) को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल रिकवरी दर लगभग 98.75 प्रतिशत थी। भारत में कोविड-19 महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 23 मार्च तक कोरोना के लिए 78,49,52,800 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 6,61,954 नमूनों की जांच बुधवार को की गई है।

इस बीच दिल्ली में कोरोना के 132 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना सकारात्मकता दर 0.40 प्रतिशत है। वहीं बीते 24 घंटों में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से पता चला। शहर में रिपोर्ट किए गए कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,64,135 हो गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि मरने वालों की संख्या 26,148 है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button