देश

भारत ने इमर्जेंसी में इजरायल से खरीदी ATGM

नई दिल्ली
 ऐसे समय में जब चीन की हरकतें उसकी मंशा पर संदेह पैदा करती हैं, भारत ने अपनी तैयारी मजबूत कर ली है। इमर्जेंसी ऑर्डर पर इजरायल ने भारत को 'टैंकों का काल' दे दिया है। जी हां, भारतीय सेना और एयरफोर्स ने इजरायल से मिली अत्याधुनिक एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) को शामिल कर लिया है। इजरायल के इस खतरनाक हथियार को टैंकों का काल यानी 'टैंक किलर' (Israeli Tank Killer) कहा जाता है। ये लंबी दूरी तक मार करती हैं और पावरफुल इतनी होती हैं कि बख्तरबंद गाड़ियां पलभर में ही तबाह हो जाएं। भारतीय फौज को यह पावर ऐसे समय में मिली है जब पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ पिछले दो वर्षों से तनाव बना हुआ है और दोनों देशों की सेनाएं आमने सामने हैं। ऐसे में इस किलर मिसाइल के आने से चीन के खिलाफ भारत की तैयारियां और भी पुख्ता हो गई हैं।

दरअसल, भारत चीन को लेकर तैयारियों में कोई कमी नहीं रखना चाहता। रूस ने जब यूक्रेन पर हमले शुरू किए और दुनिया दो ध्रुवों में बंटती दिखी तो कुछ देशों ने चीन और भारत के तनाव का भी जिक्र किया। विदेश और सामरिक मामलों के विशेषज्ञ इस बात को लेकर आशंकित दिखे कि जैसा रूस ने किया, वैसा चीन भी भविष्य में कर सकता है। ऐसे में भारत को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।

इमर्जेंसी खरीद के तहत पांचवीं जेनरेशन की एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों को सीमित संख्या में शामिल किया जा रहा है। ATGM की ज्यादा जरूरतों को 'मेक इन इंडिया' प्रोजेक्ट के माध्यम से पूरा किया जाएगा।

चीन की हरकत पर इमर्जेंसी ऑर्डर
चीन के साथ सैन्य टकराव को देखते हुए पिछले साल इमर्जेंसी खरीद के तहत इन इजरायली 'टैंक किलर्स' का ऑर्डर दिया गया था। अब तक पूर्वी लद्दाख में किसी तरह से तनाव घटने के संकेत नहीं है। चीन अपनी कुछ शर्तों पर अब भी अड़ा हुआ है। खास बात यह है कि जंग का मैदान बने यूक्रेन में इन हथियारों की ताकत दुनिया देख रही है।

एयरफोर्स के पास अपाचे का पराक्रम
IAF के पास 22 अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर हैं जिन्हें एयर-टू-एयर स्टिंगर मिसाइलों, हेलफायर लॉन्गबो आसमान से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों, गन और रॉकेट के साथ जंग के मैदान में उतरने की पूरी तैयारी के हिसाब से शामिल किया गया है। इसके लिए सितंबर 2015 में अमेरिका के साथ 13,952 करोड़ की डील हुई थी। फरवरी 2020 में 5691 करोड़ की डील के तहत सेना को 6 अपाचे मिल रहे हैं।

स्पाइक LR-2 मिसाइलें HEAT (हाई एक्सप्लोजिव एंटी-टैंक) वॉरहेड के साथ या छोटे मल्टी-पर्पज वॉरहेड के साथ दागी जा सकती हैं। इनकी बख्तरबंद गाड़ियों को तबाह करने की क्षमता 30 फीसदी ज्यादा होती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button