देश
भारतीय वायुसेना अरुणाचल प्रदेश के आसमान में गश्त कर रही
नई दिल्ली । अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना और चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीच तनाव बढ़ने के बाद भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के जेट विमान अरुणाचल प्रदेश के आसमान में गश्त कर रहे हैं। इस पेट्रोलिंग का मकसद चीनी सेना को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का उल्लंघन करने से रोकना है। भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने कहा कि चीनी वायु सेना द्वारा हवाई क्षेत्र के उल्लंघन को रोकने के लिए गश्त की जा रही है। सूत्रों ने कहा कि कई लड़ाकू विमान एलएसी के पास उड़ान भर रहे है। भारतीय सेना के सूत्रों ने कहा कि भारत का अरुणाचल की चोटी पर कड़ा और मजबूत नियंत्रण है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार सुबह एनएसए सेना प्रमुख और सीडीएस के साथ उच्च स्तरीय बैठक की।