भारतीय नौसेना को आज मिलेगा पी-8आई विमानों का दूसरा स्क्वाड्रन
नई दिल्ली
भारतीय नौसेना आज यानी मंगलवार को अपनी लंबी दूरी की दूसरी समुद्री टोही हवाई स्क्वाड्रन में पी-8आई विमानों का बेड़ा शामिल करेगी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इससे हिंद महासागर क्षेत्र में भारतीय नौसेना की निगरानी क्षमता में इजाफा होगा।
अधिकारियों के मुताबिक, एयर स्क्वाड्रन 316 को नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार की मौजूदगी में गोवा में डाबोलिम के पास स्थित नौसैनिक हवाई अड्डे 'आईएनएस हंसा' पर शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारतीय नैसेना हवाई स्क्वाड्रन (आईएनएएस) 316 बोइंग पी-8आई का संचालन करेगी, जो लंबी दूरी के बहुआयामी समुद्री टोही और पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान है।
अधिकारियों के अनुसार, नई टुकड़ी का गठन हिंद महासागर क्षेत्र में चीन के बढ़ते दखल को लेकर जारी चिंताओं के मद्देनजर किया जा रहा है। इन विमानों के शामिल होने के बाद नौसेना की ताकत में बढ़ोतरी हो जाएगी।