इंद्राणी मुखर्जी का दावा शीना बोरा को दो वकीलों ने गुवाहाटी हवाईअड्डे पर देखा
मुंबई । अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या की मुख्य आरोपी और पूर्व मीडिया अधिकारी इंद्राणी मुखर्जी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में दावा किया कि दो वकीलों ने इस सप्ताह बोरा जैसी महिला को गुवाहाटी हवाईअड्डे पर देखा था। इसके साथ ही मुखर्जी ने हवाई अड्डे का सीसीटीवी फुटेज हासिल करने का अदालत से अनुरोध किया। इंद्राणी मुखर्जी (51) ने याचिका दायर करके अदालत से हवाई अड्डे का फुटेज हासिल करने का अनुरोध किया है। याचिका के साथ उन वकीलों का हलफनामा संलग्न है जिन्होंने दावा किया था कि उन्होंने गुरुवार की सुबह बोरा जैसी महिला को हवाई अड्डे पर देखा था। मुखर्जी फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं। अदालत ने सीबीआई को मुखर्जी की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इंद्राणी ने साल 2021 दिसंबर माह में कहा था कि शीना जिंदा है वहां कश्मीर में है।
सीबीआई के मुताबिक अप्रैल 2012 में मुखर्जी उसके तत्कालीन ड्राइवर श्यामवर राय और पूर्व पति संजीव खन्ना ने चलती कार में कथित रूप से बोरा (24) की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। उसका शव पड़ोसी रायगढ़ जिले के एक जंगल में कथित तौर पर जला दिया गया था। बोरा पिछले रिश्ते से मुखर्जी की बेटी थी। राय को एक अन्य मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद 2015 में कथित हत्या का मामला सामने आया था। कथित तौर पर साजिश का हिस्सा होने के मामले में इंद्राणी मुखर्जी के पति एवं पूर्व मीडिया बैरन पीटर मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया गया था।