जम्मू-कश्मीर: लगातार दूसरे दिन PAK घुसपैठिया मारा गया
श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर में लगातार दूसरे दिन घुसपैठ की वारदात सामने आई है। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सोमवार तड़के जम्मू के अरनिया सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और एक घुसपैठिया को मार गिराया। इससे पहले कुपवाड़ा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। यह मुठभेड़ उत्तरी कश्मीर जिले के जुमागुंड इलाके में हुई थी। दरअसल, पीटीआई ने अपनी एक रिपोर्ट में बीएसएफ सूत्रों के हवाले से बताया कि सेना के जवानों ने सोमवार सुबह अरनिया में भूले चक पोस्ट के पास एक व्यक्ति को सीमा पार पाकस्तिान की ओर से बाड़ की ओर बढ़ते हुए देखा। सेना के जवानों ने उसे कई बार चेतावनी दी लेकिन वह चेतावनी का नजरअंदाज कर बाड़ की बढ़ता गया और भारतीय सीमा के अंदर घुसने का प्रयास करने लगा।
लगातर दी रही चेतावनी के बावजूद भी जब वह घुसपैठिया नहीं माना तो इसके बाद बीएसएफ जवानों ने उसे गोली मार दी। बताया गया कि घुसपैठिये का शव अभी भी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पड़ा हुआ है। पिछले महीने भी बीएसएफ ने रणबीर सिंह पुरा सेक्टर में अल्लाह माई के कोठे बॉर्डर चौकी के पास एक महिला घुसपैठिए को मार गिराया था। वहीं अभी एक दिन पहले ही कुपवाड़ा में एक आतंकवादी उस समय मारा गया जब वह सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार को भी पंथा चौक में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया। शुक्रवार को समाप्त हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के छह जवान भी घायल हो गए थे।