दो दिन के दौरे पर आए जापान के पीएम किशिदा,नरेंद्र मोदी ने किया स्वागत
नई दिल्ली
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Japanese PM Fumio Kishida) शनिवार को दो दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंचे। एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया। इसके बाद फुमियो किशिदा हैदराबाद हाउस पहुंचे। हैदराबाद हाउस के गेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फुमियो किशिदा 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। इस संबंध में प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पीएमओ इंडिया से ट्वीट किया गया। कहा गया कि भारत जापान के साथ दोस्ती बढ़ाना चाहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फुमियो किशिदा के बीच उपयोगी वार्ता हुई। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री के रूप में किशिदा की यह पहली भारत यात्रा है। पिछला भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन अक्टूबर 2018 में टोक्यो में हुआ था। शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों पक्ष विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा कर रहे हैं। इसके साथ ही भारत और जापान के बीच आपसी सहयोग मजबूत करने और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हो रही है।
हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साझेदारी बढ़ाने पर हो रही बात
इस दौरान हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के संबंध में भी दोनों नेता चर्चा कर रहे हैं। बता दें कि भारत और जापान दोनों क्वाड के सदस्य हैं। चतुर्भुज सुरक्षा संवाद (क्वाड), अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एक अनौपचारिक रणनीतिक मंच है।
भारत और जापान के बीच करीबी संबंध रहा है। पिछले साल भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय और बहुपक्षीय भागीदारी काफी बढ़ी थी। भारत और जापान के बीच विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी को और मजबूत किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि फुमियो किशिदा और नरेंद्र मोदी की वार्ता से दोनों देशों के रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे।
कोरोना महामारी के बावजूद दोनों पक्षों ने वर्चुअल बैठकों और फोन कॉल के माध्यम से संबंधों में गति बनाए रखी। प्रधानमंत्री ने 26 अप्रैल, 2021 को तत्कालीन जापानी प्रधानमंत्री योशीहाइड सुगा से महामारी के प्रबंधन पर विचारों का आदान-प्रदान करने और COVID-19 के बाद की दुनिया में सहयोग को मजबूत करने के लिए बात की। पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सुरक्षा और रक्षा सहयोग मजबूत हुआ है।