देश

J&K: बारामूला में सुरक्षाबलों और आंतंकियों के बीच मुठभेड़, जैश का आतंकी ढेर

नई दिल्ली
उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के क्रीरी के वानीगाम बाला इलाके में आतंक रोधी दस्ते (ATS) की आयों से मुठभेड़ हुई। जिसमें एक आतंकी मारा गया। एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादी का संबंध जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन है। अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।
 
बारामूला के बिनेर इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकी की पहचान की गई है। उसका संबंध आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद था। वहीं पकड़े गए अन्य दो आतंकी भी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं।
बारामूला जिले में यह एक दिन में दूसरी मुठभेड़ है। बारामूला के क्रीरी क्षेत्र के गांव वानीगाम बाला में हुई मुठभेड़ में एक नया भर्ती हुआ जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी मारा गया। मुठभेड़ के दौरान आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में सेना के दो जवान और एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। एक पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि बारामूला में क्रीरी के गांव वानीगाम बाला इलाके में एक आतंकवादी की उपस्थिति के संबंध में कार्रवाई करते हुए तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इलाके में तलाशी अभियान के दौरान जैसे ही संयुक्त तलाशी दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, छिपे हुए आतंकवादी ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। जिसका सुरक्षा बलों की ओर जवाब दिया दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आगामी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। मारे गए आतंकवादी की पहचान अख्तर हुसैन भट उर्फ​​आबिद भाई पुत्र गुलाम अहमद भट निवासी त्रिच, कुपवाड़ा के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि भट इस साल 16 जुलाई से लापता था। वो आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संपर्क में था।

पुलिस ने बताया कि लश्कर के दो हाइब्रिड आतंकियों तारिक वानी और इशफाक वानी को सोपोर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, ये लोग हादिपोरा राफिआबाद चेकिंग पोस्ट से चेकिंग के दौरान भाग गए थे। इनके पास से दो पिस्टल, दो मैग्जीन, 11 लाइव कारट्रेज बरामद की गई है। पुलिस इन लोगों से पूछचाछ कर रही है और इस मामले की जांच कर रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button