देश

Kargil Vijay Diwas: मनोज पांडे: ऐसा वीर जिसने परमवीर चक्र के लिए ज्वाइन की थी सेना

नई दिल्ली
'पर्वत पर कितने सिंदूरी सपने दफन हुए होंगे, बीस बसंतों के मधुमासी जीवन हवन हुए होंगे', कारगिल शहीदों को नमन करती ये लाइनें वीर रस के सशक्त हस्ताक्षर डॉ हरिओम पंवार ने लिखी हैं, जिसे पढ़कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आज से 23 साल पहले कारगिल पर फतेह हासिल करने के लिए कितने वीरों ने अपनी जान न्यौछावर की थी, कितनी मांओं की गोद सूनी हुई थीं तो कितनों के माथे का सिंदूर मिटा था। बर्फीली घाटियों के बीच दुश्मन पाकिस्तानियों को धूल चटाने वाले वीरों में एक वीर कैप्टन मनोज पांडे भी थे, जिन्होंने भारत माता की रक्षा करते हुए हंसते-हंसते हुए जान न्यौछावर कर दी थी। उनके रगों में हिंदुस्तानी मोहब्बत का खून और दिल में देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा बचपन से ही था। आपको बता दें कि कैप्टन मनोज पांडे जीआर गोरखा राइफल के पहली बटालियन के जवान थे। एनडीए के इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया था तुम आर्मी क्यों ज्वाइन करना चाहते हो? तो उन्होंने तपाक से उत्तर दिया कि 'परमवीर चक्र के लिए', जिस पर सारे पैनल वाले हैरान रह गए थे।

'मैं कोशिश करूंगा कि मुझे जीवित रूप में मिले'
उन्होंने वापस उनसे सवाल किया कि तुम्हें पता है कि ये कब दिया जाता है? तो इस पर मनोज पांडे ने कहा था कि 'हां पता है, बहुत सारे लोगों को मरणोपरांत मिला है, मैं कोशिश करूंगा कि मुझे जीवित रूप में मिले।' हालांकि उन्हें परमवीर चक्र मिला तो लेकिन मरणोपरांत ही, लेकिन आप उनके बारे में अंदाजा लगा सकते हैं कि एक देशभक्त की सोच कैसी होती है? वो अदम्य साहस का साक्षात उदाहरण रहे हैं, जिन्होंने बचपन से काफी गरीबी देखी थी। 25 जून 1975 को उत्तर प्रदेश के सीतापुर के रुधा गाँव में जन्मे मनोज पांडे के पिता एक पान की दुकान चलाया करते थे। वो अपने मां-बाप की पहली संतान थे इसलिए उन्होंने हमेशा अपने भाईयों को यही समझाया कि मेहनत से ही मंजिल हासिल की जा सकती है इसलिए मन लगाकर पढ़ाई करो और यही आपको सफलता दिलाएगी।

'मेरा भईयामातृभूमि का सेवा करना चाहता था'
उनकी मां मोहिनी उन्हें प्यार से भईया बुलाती थीं। वो कहती थीं 'मेरा भईया हमेशा कहता था कि वो देश का सिपाही बनना चाहता है और मातृभूमि का सेवा करना चाहता है और उसने ये पूरा भी किया।'

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button