देश
Karnataka: पेड़ से टकराया श्रद्धालुओं से भरा वाहन, छह की मौत..
बेंगलुरु | कर्नाटक के चिनचनुर में बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां श्रद्धालुओं से भरा एक वाहन पेड़ से टकरा गया। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, इस घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते वक्त जान चली गई।पुलिस का कहना है कि श्रद्धालुओं का यह समूह बेलगावी के हुलकुंड गांव से सवादत्ती के यालम्मा मंदिर जा रहा था। रास्ते में ही ड्राइवर से गाड़ी का नियंत्रण छूट गया और यह पेड़ से जा टकराया। कर्नाटक के सिंचाई मंत्री गोविंद करजोल ने घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है।