देश
कर्नाटक का मामला: लोन न मिलने पर बैंक में ही लगा दी आग, हुआ गिरफ्तार
हावेरी
बैंक से लोन लेना आसान काम नहीं है। कई बार बैंक लोन देने से इनकार भी कर देता है लेकिन कर्नाटक के हावेरी में एक शख्स को लोन रिजेक्ट होना इतना नागवार गुजरा कि उसने बैंक को ही आग के हवाले कर दिया। मामला बीते रविवार का है। एएनआई के मुताबिक, आरोपी शख्स के खिलाफ कगिनेल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है और उसे भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 436, 477 और 435 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी को लोन की जरूरत थी और इसके लिए वह बैंक गया। हालांकि, दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद बैंक ने शख्स को कर्ज देने से इनकार कर दिया। इससे गुस्साए व्यक्तित ने रविवार को बैंक में ही आग लगा दी।