देश

फिरौती के लिए लैब के दो कर्मचारियों ने की कार्तिक की हत्या 

हरिद्वार। अनिका पैथोलोजी लैब स्वामी कार्तिक कुमार की हत्या पैसों के लिए लैब में कार्यरत दो कर्मियों ने की थी। जिन्होंने पैथोलोजी स्वामी की मां से उसके ही मोबाइल से 70 लाख की फिरौती की डिमांड की थी। बहादराबाद और सीआईयू की सयुंक्त टीम ने हत्या का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपियों ने पूछताछ के दौरान हत्या की वारदात को पैसों के लिए करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है। हत्या का खुलासा एसएसपी अजय सिंह ने शनिवार को सीसीआर ट्रावर हरिद्वार में पत्रकार वार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया कि शिवमंदिर चैक बहादराबाद निवासी प्रेमचन्द पुत्र कुलचन्द द्वारा थाना बहादराबाद में तहरीर दी थी। जिसमें कहा गया था कि उनका बेटा कार्तिक कुमार 12 जनवरी की सुबह रोजना की तरह रामधाम कालोनी रानीपुर स्थित अपनी अनिका पैथोलोजी लैब गया था लेकिन 24 घंटे से ज्यादा होने पर भी वापस नहीं लौटा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्तिक की गुमशुदगी दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान कार्तिक के मोबाइल से कार्तिक की मां अंगूरी देवी को एक काल आयी। जिसमें अज्ञात कॉलर द्वारा कार्तिक की जान सलामती के लिए 70 लाख फिरोती देने तथा पुलिस को न बताने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि कार्तिक की माता की जानकारी पुलिस को दी गयी पुलिस ने गुमशुदगी को फिरौती के लिए अपहरण में तरमीम करते हुए पुलिस आलाधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया। इस जानकारी पर उनके द्वारा तत्काल एसपी क्राइम रेखा यादव एसपी सिटी स्वतन्त्र कुमार व सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल के साथ बहादराबाद पुलिस व सीआईयू की टीम गठित करते जल्द मामले के खुलासे के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा जांच के दौरान पाया कि कार्तिक कुमार के मोबाइल के जरिये तीन ट्रांजेक्शन किये गये। ट्रांजेक्शन शराब के ठेके मुरादाबादी बिरयानी सेन्टर व कृष्णा ट्रेडर्स से होने पायी गयी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो कैमरे में एक लाल जैकेट पहना हुआ स्कूटी सवार लड़का मोबाइल बारकोड से पैसे ट्रांसफर करते हुये देखा गया जिसकी पहचान पैथोलोजी लैब मे सैम्पल लेने का काम करने वाले  निपेन्द्र कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी मुस्तफाबाद गदनपुरा थाना हीमपुर दीपा जिला बिजनौर हाल निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार के रूप में हुई। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने निपेन्द्र कुमार को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान निपेन्द्र ने लैब मे कार्यरत शहादत अली पुत्र छोटेखान निवासी कस्बा सहसपुर थाना स्योहारा जिला बिजनौर हाल निवासी सलेमपुर रानीपुर के साथ मिलकर हत्या को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने शहादत अली को भी दबोच लिया। पूछताछ के दौरान दोनों हत्यारोपियों की निशानदेही से कार्तिक का शव शहादत अली के दादुपुर स्थित किराये के कमरे के बाथरूम में रखे कट्टे से बरामद किया। आरोपियों ने खुलासा किया कि माता-पिता का इकलौता बेटा होने तथा 70 से 80 लाख रुपये का मकान होने की जानकारी होने पर पैसों को लेकर पूरे घटना का तानाबाना बुना। उनकी योजना चुपके से फिरौती की रकम लेकर शव को नाले में बहाने की थी। लेकिन अपनी योजना में सफल हो पाते पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को उनकी ओर से दस हजार का इनाम देने की घोषणा की गयी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी क्राइम रेखा यादव एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट बहादराबाद एसओ नितेश शर्मा आदि टीम के सदस्य मौजूद रहे।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button