देश

देश में एक लाख से भी कम हुए ऐक्टिव मरीज, पिछले 24 घंटे में कुल 16864 मरीज कोरोना मुक्त

नई दिल्ली

देश में कोरोना के सक्रिय मरीज तेजी से कम हो रहे हैं। अब देश में केवल 92472 सक्रिय मामले हैं। वहीं एक दिन में सामने आने वाले नए मामलों में भी कमी आई है। पिछले 24 घंटे में 6915 नए मामले रेकॉर्ड किए गए। रिकवरी रेट बढ़कर 98.59 हो गई है। देश में टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है। अब तक 177.70  करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। एक दिन पहले कोरोना के 8013 मामले दर्ज किए गए थे। इस हिसाब से देखें तो एक दिन में लगभग 22 फीसदी केस कम हो गए हैं। दैनिक सक्रियता दर अब 0.77 हो गई है वहीं साप्ताहिक सक्रियता दर 1.11 प्रतिश त है। एक दिन में 901647 सैंपल टेस्ट किए गए। पिछले 24 घंटे में कुल 16864 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं। यह संख्या नए मरीजों की संख्या से ढाई गुना ज्यादा है। अब तक देश में 4 करोड़ 23 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।
 

चौथी लहर पर क्या बोल रहे जानकार
आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि जून में कोरोना की चौथी लहर आ सकती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि खतरा टला नहीं है। उनके मुताबिक अगली लहर चार महीने तक रह सकती है। यह भी कहा गया है कि यह लहर गंभीर होगी या नहीं, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। यह सब वेरिएंट और कोविड वैक्सिनेशन पर निर्भर होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button