पुणे में निर्माणाधीन मॉल में बड़ा हादसा, 5 की मौत, पीएम ने जताया दुख
पुणे
पुणे में बड़ा हादसा सामने आया है, यहां एक निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल में भारी स्टील का ढांचा गिर गया, इसके नीचे दबने से 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। पुणे के डीसीपी रोहिदास पवार ने बताया कि सभी लेबर बिहार के हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि स्टील का ढांचा कैसे गिरा, हम इसकी जांच कर रहे हैं।
यह शॉपिंग मॉल पुणे के यर्वदा शास्त्री नगर इलाके में हैं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और राहत और बचाव का काम शुरू किया। पुणे की घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि पुणे में निर्माणाधीन बिल्डिंग के हादसे से वह दुखी हैं। जिन लोगों की इस हादसे में जान गई है उनके परिवार के प्रति मैं संवेदना जाहिर करता हूं। आशा करता हूं जो लोग इस हादसे में घायल हुए वह जल्द से जल्द ठीक होंगे।