देश
अधेड़ व्यक्ति ने सुप्रीम कोर्ट के पास की आत्मदाह की कोशिश, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती
नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट की नई बिल्डिंग के पास शुक्रवार को एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा आत्मदाह की कोशिश करने का मामला सामने आया है। व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट गेट नंबर-1 के बाहर राजा बाबू गुप्ता नाम के एक शख्स ने खुद को आग लगा ली। घायल हालत में उसे लोक नायक जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आत्मदाह करने की कोशिश के पीछे वजह अभी साफ नहीं है। घायल शख्स नोएडा का रहने वाला है और सेक्टर-128 की एक फैक्ट्री में काम करता है। दिल्ली पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।