खुद को फकीर कहना बंद करें मोदी, शिवसेना संजय राउत ने पीएम की मर्सिडीज पर उठाए सवाल
मुंबई
शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को कहाकि अब प्रधानमंत्री मोदी को खुद को फकीर नहीं कहना चाहिए। उन्होंने कहाकि पीएम के बेड़े में 12 करोड़ रुपए की कार शामिल होने के बाद उन्हें अब अपने लिए इस शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। शिवसेना के मुखपत्र सामना के साप्ताहिक कॉलम ‘रोकटोक’ में राउत ने यह बात लिखी है। राउत ने भारत में बनी कारों के इस्तेमाल के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और जान का खतरा होने पर भी अंगरक्षकों को न हटाने के फैसले के लिए इंदिरा गांधी की तारीफ की है।
मर्सिडीज कार के इस्तेमाल पर उठाए सवाल
राउत ने लिखा है कि 28 दिसंबर को मीडिया में प्रधानमंत्री मोदी के लिए 12 करोड़ की कार के इस्तेमाल करने की खबर आई। उन्होंने कहाकि वह खुद को फकीर कहते हैं, प्रधानसेवक कहते हैं और विदेश में बनी कार का इस्तेमाल करते हैं। राउत ने कहाकि प्रधानमंत्री के लिए सुरक्षा और आराम बेहद जरूरी है, लेकिन अब उन्हें खुद को फकीर बुलाना बंद कर देना चाहिए। गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी के बेड़े में मर्सिडीज-मेबैच एस650 गार्ड एसपीजी द्वारा शामिल की गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में इस कार की कीमत 12 करोड़ रुपए बताई गई है। वहीं सरकारी सूत्रों का कहना है कि जर्मन कार मेकर बीएमडब्लू द्वारा इस कार का उत्पादन बंद करने के पीएम की कार बदली गई है।