12 फरवरी से खुल रहा है मुगल गार्डेन, जानिए कैसे करें बुकिंग
नई दिल्ली
कोरोना के चलते लंबे समय तक राष्ट्पति भवन में स्थित मुगल गार्डेन में दर्शकों के आने पर प्रतिबंध लगा हुआ था। लेकिन अब इसे आखिरकार खत्म किया जा रहा है और एक बार फिर से मुगल गार्डन को दर्शकों के लिए कल से खोला जा रहा है। मुगल गार्डेन में गुलाब के फूल के 138 प्रकार हैं, 20 प्रकार के क्रीपर हैं, 70 अलग-अलग तरह के मौसमी पौधे हैं जोकि दर्शकों को आकर्षित करेंगे। हर साल मुगल गार्डेन में होने वाले उदयनोत्सव में हिस्सा लेने के लिए लोग 12 फरवरी से यहां आएंगे। 12 फरवरी से आम जनता के लिए मुगल गार्डेन को 16 मार्च तक के लिए खोला जा रहा है। हालांकि सोमवार को यहां दर्शकों के आने पर प्रतिबंध रहेगा।
'पीर' ने गर्भवती महिला के सिर में ठोक दी कील अलग-अलग किस्म के खूबसूरत फूल अलग-अलग किस्म के खूबसूरत फूल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 10 फरवरी को मुगल गार्डेन में उदयनोत्सव की शुरुआत की थी। यह गार्डेन 15 एकड़ की जमीन पर फैला हुआ है, जिसमे अलग-अलग प्रजातियों के पेड़-पौधे लगे हैं। इस बार के उदयनोत्सव में 11 अलग-अलग प्रजातियों के ट्युलिप के पौथे होंगे जोकि पूरे फरवरी माह में खिले रहेंगे। राष्ट्रपति भवन में हॉर्टिकल्चर कंसल्टेंट पीएन जोशी ने बताया कि यहां 11 अलग-अलग रंग के 10 हजार ट्युलिप के पुष्प हैं। ये नीदरलैंड से आते हैं। हमारे पास नीले, गुलाबी सफेद रंग के फूल भी हैं जो जापान से लाए गए हैं जबकि इंका मारिगोल्ड जर्मनी से लाए गए हैं।