देश

मुख्तार अब्बास या कैप्टन अमरिंदर ; उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के उम्मीदवार हो सकते हैं

 नई दिल्ली
 
उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए भी तारीखों का ऐलान हो गया है। इसी के साथ NDA और विपक्ष के उम्मीदवार खोजने की प्रक्रिया ने भी रफ्तार पकड़ ली है। खबर है कि सत्तारूढ़ एनडीए की तरफ से मुस्लिम समुदाय से तीन और सिख समुदाय से एक नाम चर्चाओं में बना हुआ है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA ने झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, NDA के उम्मीदवार के रूप में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और पूर्व केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला का नामों पर विचार जारी है। इसके अलावा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम भी चर्चाओं में शामिल है।

आंकड़े बताते हैं कि एनडीए के पास अपने उम्मीदवार को उपराष्ट्रपति चुनाव जिताने के लिए पर्याप्त वोट हैं। साथ ही द्रौपदी मुर्मू की तरह ही उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए का उम्मीदवार हैरान कर सकता है। मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। अगले उप राष्ट्रपति 11 अगस्त को शपथ लेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, 'उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए पसमांदा मुस्लिम से संबंध रखने वाले एक सक्षम, गैर विवादास्पद नेता की गहन खोज जारी है।' उन्होंने कहा, 'अगर जरूरी प्रोफाइल के लिए कोई नहीं मिल पाता है, तो पार्टी चार नामों आरिफ मोहम्मद खान, नकवी, हेपतुल्ला और कैप्टन अमरिंदर के नाम पर सहमत हो सकती है।'

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button