देश

13 से 15 अगस्त तक घर पर तिरंगा जरूर फहराएं, DP में भी इसे लगाएं- पीएम मोदी

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं। वहीं, आज सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत के घर पहुंची है। पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में जांच एजेंसी के अधिकारी उनसे पहले भी पूछताछ कर चुके हैं।  कुछ दिन पहले ही देशभर में 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम भी घोषित हुए हैं। मैं उन सभी छात्रों को बधाई देता हूं जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम और लगन से सफलता अर्जित की है। मोदी ने कहा, 'शहद की मिठास हमारे किसानों का जीवन भी बदल रही है, उनकी आय भी बढ़ा रही है। शहद, न केवल हमें स्वाद देता है, बल्कि आरोग्य भी देता है। शहद उत्पादन में आज इतनी अधिक संभावनाएं हैं कि प्रोफेशनल पढ़ाई करने वाले युवा भी इसे अपना स्वरोजगार बना रहे हैं।' मोदी ने कहा, 'इस जुलाई में एक रोचक प्रयास हुआ है जिसका नाम 'आजादी की रेलगाड़ी और रेलवे स्टेशन' है। इस प्रयास का लक्ष्य है कि लोग आजादी की लड़ाई में भारतीय रेलवे की भूमिका को जानें। देश में अनेक रेलवे स्टेशन हैं जो स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास से जुड़े हैं।'
 
प्रधानमंत्री ने कहा, 'झारखंड के गोमो स्टेशन को अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन, गोमो के नाम से जाना जाता है क्योंकि उन्होंने इसी स्टेशन से सवार होकर ब्रिटिश अफसर को चकमा दिया था। आपने काकोरी स्टेशन का नाम भी सुना होगा इस स्टेशन से राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्लाह खान का नाम जुड़ा है।' पीएम मोदी ने कहा कि 2 अगस्त से 15 अगस्त तक हम सभी अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगा लगा सकते हैं। 2 अगस्त को पिंगली वेंकैया जी की जन्म-जयंती है जिन्होंने हमारे राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन किया था। मैं उन्हें, आदरपूर्वक श्रद्दांजलि अर्पित करता हूं।
 
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत, 13 से 15 अगस्त तक, एक खास मूवमेंट 'हर घर तिरंगा- हर घर तिरंगा' का आयोजन किया जा रहा है। इस आंदोलन का हिस्सा बनकर 13 से 15 अगस्त तक आप अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराएं, या उसे अपने घर पर लगायें। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे ये देखकर बहुत खुशी होती है कि आजादी का अमृत महोत्सव एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है। सभी क्षेत्रों और समाज के हर वर्ग के लोग इससे जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।
 
पीएम मोदी ने कहा, 'हम सारे देशवासी 31 जुलाई यानी आज के दिन सरदार उधम सिंह की शहादत को नमन करते हैं। मुझे देखकर खुशी होती है कि 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' जन आंदोलन का रूप ले रहा है। सभी और अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोग इसमें हिस्सा ले रहे हैं।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि इस बार भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे करेगा। हम सब लोग अद्‌भुत और ऐतिहासिक पल के गवाह बनने जा रहे हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button