नागपुर: मोबाइल नहीं दिया तो छीनकर जमीन पर पटक डाला, गुस्साए युवक ने कर दी हत्या
नागपुर
महाराष्ट्र के नागपुर में मोबाइल तोड़ने पर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। शहर के वाथोडा इलाके में मजदूर ने एक किशोर का मोबाइल फोन तोड़ दिया, जिससे गुस्साए युवक ने उसे जान से मार डाला। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान सालिराम उर्फ रिंकू कुमार (31) के रूप में हुई है। हत्या के बाद युवक घटनास्थल से फरार हो गया था, जिसे देर रात हिरासत में लिया गया है। दोनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले के रहने वाले हैं, जो शहर में रोजी-रोटी के लिए आए थे।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, कुमार को अपने पैतृक गांव में अपने रिश्तेदारों को फोन करना चाहता था। इसके लिए उसने किशोर से उसका मोबाइल फोन मांगा, लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया। इसे लेकर दोनों में तीखी बहस होने लगी। कुछ समय बाद पीड़ित ने उसके मोबाइल से कॉल किया और फिर फोन को जमीन पर पटक दिया। इससे गुस्साए युवक ने उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।