देश

NCP नेता ने कूड़े के ढेर पर लगाई सांसद और विधायक की तस्वीर

मुंगेर
देश को स्वच्छ बनान के लिए केंद्र की मोदी सरकार स्वच्छ भारत मिशन चला रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरुक करते रहते हैं। इतना ही नहीं हर साल स्वच्छता सर्वेक्षण होता है जिसमें साफ-सुथरे शहर को पुरस्कृत किया जाता है। वहीं बिहार के मुंगर जिले में इसकी उलट तस्वीर देखने को मिल रही है। यहां कचरे का ढेर लगा हुआ है जो कई तरह की बीमारियों के साथ प्रदूषण को खुला न्योता दे रहा है। यहां की तस्वीर देखकर साफ लग रहा है कि कई दिनों से कचरे का निपटान नहीं किया गया है। इसका सीधा असर आस-पास रहने वाली आबादी के स्वास्थ्य पर पड़ेगा। कूड़े के बजबजाते ढेर की वजह से उनका घर से निकलना दूभर हो गया है।

ऐसे में कुव्यवस्था से नाराज एनसीपी नेता संजय केशरी ने कहा कि सांसद ललन सिंह, महापौर रुमा राज और विधायक प्रणव कुमार ने मुंगेर को स्वर्ग बनाने का वादा करके जनता से वोट तो लिया लेकिन स्वर्ग के बदले लोगों को स्वर्गीय बनाने और मुंगेर को नरक बनाने का काम किया है। उन्होंने कूड़े से बजबजाते दस कूड़ा-स्थलों पर सांसद, महापौर और विधायक की तस्वीर लगाई। केशरी ने कहा कि मुंगेर में यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शहर भ्रमण का कार्यक्रम हो तो एक घंटे में हड़ताल समाप्त कर शहर को चकाचक कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी पिछले तीन महीने से बकाया वेतन की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। उनकी चौदह दिनों की हड़ताल की वजह से शहर की स्थिति नारकीय बनी हुई है और सांसद, महापौर तथा विधायक अपना महिमा मंडन कराने में व्यस्त हैं। जबकि मुंगेर में कभी भी महामारी फैल सकती है तथा प्रदूषण के कारण लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। केशरी ने आगे कहा कि अगर दो दिनों में सफाईकर्मियों को बकाया वेतन देते हुए शहर को कूड़ा मुक्त नहीं किया गया तो हम आमरण-अनशन पर बैठने को बाध्य हो जायेंगे।  इस मौके पर वरीय नेता अजय प्रसाद सिंह ने कहा कि मुंगेर में उच्चस्तरीय राजनीतिक साजिश के तहत हड़ताल कराई गई है। जिसका शीघ्र ही सबूत के साथ भंडाफोड़ किया जाएगा। इस अवसर पर चंदन गुप्ता, सुजीत कुमार, अजय सिन्हा, रतन शर्मा, शंकर यादव, बबलू गुप्ता, मो० तनवीर अख्तर एवं केशव केशरी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button