27 शहरों में 4 फरवरी तक बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू, गुजरात में कोरोना का हाहाकार
अहमदाबाद
देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में गुजरात में भी कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ हैं। कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए गुजरात सरकार ने राज्य के कुल 27 शहरों में 4 फरवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाया है। कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से शुरू होकर सुबह 6 बजे तक रहेगा है। शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राजधानी गांधीनगर में कोर कमेटी की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया। बयान में कहा गया है कि भले ही गुजरात में दैनिक संक्रमण कम हो रहा था, लेकिन पिछले 24 घंटों में 12,131 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। जबकि इस दौरान 30 मरीजों की मौत हो गई। पिछले हफ्ते गुजरात सरकार ने आठ महानगरों के अलावा 19 शहरों में रात का कर्फ्यू बढ़ा दिया था, जहां इसे पहले लगाया गया था। ये महानगर हैं- अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जामनगर, जूनागढ़, भावनगर और गांधीनगर।
जानें कहां-कितनी छूट
एक अधिकारी ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह नाइट कर्फ्यू 29 जनवरी को समाप्त होने वाला था, इसलिए इसे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। कर्फ्यू के दौरान शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सैलून, ब्यूटी पार्लर, मार्केटिंग यार्ड आदि को रात 10 बजे तक संचालित करने की अनुमति है। होटल और रेस्तरां से 24X7 होम डिलीवरी की अनुमति है।
बस परिवहन सेवाओं को रात के कर्फ्यू से छूट दी गई है और वे 75% बैठने की क्षमता के साथ काम कर सकते हैं। खुले स्थान पर राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक सभाओं में अधिकतम 150 लोगों को शामिल होने की अनुमति है। गुजरात सरकार ने वाटर पार्क, जिम, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, सिनेमा हॉल और लाइब्रेरी जैसे प्रतिष्ठानों को भी अपनी क्षमता के 50% पर संचालित करने की अनुमति दी है।
कोरोना से लेकर वैक्सीनेशन तक के आँकड़े
स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कुल मामले 11,32,791 हो गए हैं जिनमें से 10,14,501 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। वहीं वायरस 10,375 संक्रमितों की जान ले चुका है। बयान के अनुसार अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 4,046 नए मामले मिले हैं। इसके बाद वडोदरा शहर में 1,999 और राजकोट शहर में 958 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसमें कहा गया है कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,07,915 है जिनमें से 297 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। इसके अनुसार, राज्य में आज कोविड रोधी टीके की 1.94 लाख खुराकें लगाई गई जिसके बाद अबतक 9.73 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।