देश

अब ईडी ने माणिक भट्टाचार्य को पूछताछ के लिए बुलाया

कोलकाता
 पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में (SSC teachers recruitment scam) ममता बनर्जी सरकार के नेता बुरी तरह फंसते जा रहे हैं। पूर्व श‍िक्षा मंत्री वर्तमान वाण‍िज्‍य मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) और उनकी नजदीकी अर्पिता मुखर्जी ईडी की ह‍िरासत में हैं। उनसे पूछताछ चल ही रही है। इस बीच ईडी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक माणिक भट्टाचार्य (Manik Bhattacharya) को तलब किया है। माण‍िक पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं।

 

ईडी के अधिकारियों ने बुधवार को 12 बजे ईडी कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है। जिस दिन पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के घर पर ईडी छापेमारी कर रही थी तो उसी दिन माणिक भट्टाचार्य के कार्यालय में भी ईडी के अधिकारियों ने 8 घंटे तक तलाशी ली थी। ईडी के अधिकारियों के अनुसार माणिक भट्टाचार्य के कार्यालय से सीडी मिले हैं, जिसमें महत्वपूर्ण जानकारियां हैं।

3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में अर्पिता और पार्थ
इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया है। ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड़ रुपए की नकदी और लाखों के गहने बरामद किए थे। कोर्ट ने पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button