साल के आखिरी ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
नई दिल्ली
महीने के आखिरी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लोकप्रिय रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' को संबोधित करते हैं। 26 दिसंबर को साल का आखिरी रविवार है। यानी यह इस साल का आखिरी मन की बात (Last Mann Ki Baat Of 2021) प्रोग्राम होगा। पीएम मोदी ने शनिवार को ही देश को संबोधित किया था और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए बड़े ऐलान किए थे। Mann Ki Baat कार्यक्रम में भी पीएम मोदी का फोकस ओमिक्रोन के खिलाफ लड़ाई, बूस्टर डोज और इस मुश्किल समय में एक बार फिर बरती जाने वाली सावधानियों पर केंद्रीत हो सकता है। कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क और आकाशवाणी समाचार और मोबाइल एप पर भी किया जाएगा।
पीएम मोदी नए साल के शुरू में किन बातों का ध्यान रखना है, इस पर भी बोल सकते हैं। पीएम मोदी देशवासियों ने नए साल में नए संकल्प के लिए प्रेरित कर सकते हैं। महामारी के साथ ही आर्थिक मोर्च पर मिलकर जंग लड़ने की अपील कर सकते हैं।