राष्ट्रपति चुनाव: संसदीय बोर्ड की भी बैठक, उम्मीदवार को लेकर आज सहयोगी दलों से चर्चा करेगी भाजपा
नई दिल्ली।
राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने को लेकर भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक मंगलवार शाम को होगी। इस बैठक के साथ ही पार्टी नेतृत्व एनडीए के सभी सहयोगी दलों के साथ भी उम्मीदवार के नाम को लेकर चर्चा करेगा। राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 जून है।
भाजपा नेतृत्व ने हाल में ही पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर विभिन्न दलों के साथ चर्चा करने का जिम्मा सौंपा था। दोनों नेताओं ने विपक्ष के विभिन्न दलों के नेताओं के साथ सत्ता पक्ष और क्षेत्रीय दलों के नेताओं के नेताओं से टेलीफोन पर चर्चा कर उनके सुझाव लिए और उम्मीदवार के नाम को लेकर सर्वानुमति बनाने को लेकर भी बात की। दूसरी तरफ विपक्ष की भी बैठकें उम्मीदवार तय करने को लेकर जारी रहीं। विपक्ष ने कई नामों पर विचार किया, जिनमें कुछ नेताओं ने उम्मीदवार बनने से इनकार भी कर दिया। ऐसे में राजद ने अपना उम्मीदवार तय करने का फैसला किया है।
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार शाम को भाजपा के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें पार्टी नेतृत्व राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा करेगा। बैठक के दौरान इस दौरान ही भाजपा नेतृत्व राजग के सभी सहयोगी दलों के नेताओं के साथ भी विचार विमर्श करेगा। गौरतलब है कि पिछले राष्ट्रपति के चुनाव के दौरान भी पार्टी नेतृत्व में यही प्रक्रिया अपनाई थी। तब पार्टी संसदीय बोर्ड में उम्मीदवार का नाम तय किया गया था और उसके बाद राजग के विभिन्न सहयोगी दलों के नेताओं से फोन पर चर्चा कर उनके सुझाव और सहमति के साथ नाम की घोषणा की गई थी।