प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल के मौके पर किसानों को देने जा रहे तोहफा
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल के मौके पर किसानों को तोहफा देने जा रहे हैं। 1 जनवरी को वे 10 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि ट्रांसफर करेंगे। पीएम के मुताबिक 20 हजार करोड़ की यह राशि 10 करोड़ किसानों के खाते में जाएगी। इससे पहले किसानों को सम्मान निधि की 9 किस्तें मिल चुकी हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी पीएमओ की तरफ से जारी की गई है। प्रधानमंत्री 1 जनवरी को वर्चुअली एक कार्यक्रम में यह निधि किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। हालांकि, सम्मान निधि पाने के लिए किसानों को 1 जनवरी से पहले अपने खाते की ई-केवाईसी करवानी होगी। ऐसा न कराने पर उनके खाते में पैसा नहीं आ पाएगा। पीएम किसान योजना के तहत अब तक केंद्र सरकार भारत के 11.37 करोड़ किसानों के खातों में 1.58 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर कर चुकी है। पीएम किसान योजना के तहत देशभर के किसानों को 6 हजार रुपए सालाना दिए जाते हैं। सरकार ये रकम किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करती है।
इसके लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर E-KYC का विकल्प चुनना होता है। फिर आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद एक और आधार ओटीपी आएगा। आधार ओटीपी दर्ज करने के बाद ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
यह योजना सरकार की किसानों के लिए महत्वकांक्षी वित्तीय योजनाओं में से एक है। इस योजना के अंतर्गत किसान को साल भर में तीन किस्तों में कुल 6000 रुपए सीधे उनके खाते में दिए जाते हैं। यानी की हर में किस्त 2000 रुपए दिए जाते हैं। इस योजना का लाभ उन छोटे किसानों के दिया जाता है जो 2 हेक्टेयर जमीन के मालिक है।