कांगड़ा के प्रिंस गर्ग को मिला द किंग आफ कामेडी अवार्ड
डाडासीबा
हिमाचल फिल्म एंड एंटरटेनमेंट सीजन टू अवार्ड गेटी थिएटर शिमला में हुआ। जिसमें बहुत सारे कलाकारों को अवार्ड दिया गया। जिसमें हिमाचल के उभरते हास्य कलाकार प्रिंस गर्ग को भी अवार्ड से नवाजा गया। शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद ठाकुर ने प्रिंस गर्ग को अवार्ड देकर सम्मानित किया। इससे पहले भी कई अवार्ड अपने नाम किए हैं और उम्मीद है आगे भी करते रहेंगे। प्रिंस गर्ग हिमाचल के पहले ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने कॉमेडी को नेशनल टीवी पर पहुंचाया है और आज के समय में यह देश में ही नहीं विदेशों में भी अपनी कला का डंका बजा चुके हैं। मंत्री ने कहा उम्मीद करते हैं और मनोकामना रखते हैं कि यह हिमाचली शेर ऐसे ही आगे बढ़ता रहे। यह अवार्ड कार्यक्रम कल्चर एंड हेरीटेज ऑफ हिमाचल प्रदेश ने करवाया। इसके अध्यक्ष नरेश कौंडल व उनकी टीम की तरफ से यह अवॉर्ड शो करवाया गया।
प्रिंस गर्ग खुद एक अच्छे कलाकार होने के नाते अच्छे इंसान भी हैं उन्होंने प्रिंस गर्ग आर्ट स्कूल खोला है जो कि परागपुर में हैं। इसमें एक्टिंग, म्यूजिक, डांस कलाओं को सिखाया जाता है। उनका कहना है कि हमें यह शिक्षा बहुत दूर दूर जाकर सीखने को मिली हैं और मैं चाहता हूं कि मेरे गांव मेरे शहर का टैलेंट भी बाहर निकले। उन्होंने बताया उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुरस्कार प्राप्त करके उन्हें काफी अच्छा लगा है। वह चाहते हैं कि आने वाले वक्त में उनके क्षेत्र के बच्चे भी इसी तरह से पुरस्कार हासिल करें।