इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर ने शिष्य को बनाया पार्टनर, लग गई 65 लाख की चपत
प्रयागराज
एक इंजीनियरिंग कॉलेज के सहायक प्रोफेसर विपिन प्रकाश शुक्ला को उनके ही शिष्य मो. काशिफ ने 65 लाख की चपत लगाई है। विपिन ने सिविल लाइंस थाने में शिष्य पर केस दर्ज कराया है। शिवकुटी के विपिन प्रकाश शुक्ला ने पुलिस को बताया कि कोरोना काल में कॉलेज बंद होने पर उन्होंने सिविल लाइंस के चंदन विहार अपार्टमेंट में किराए पर कमरा लेकर कोचिंग खोली थी। शिष्य फाफामऊ निवासी मो. काशिफ उनका पार्टनर बन गया। कुछ समय बाद कासिफ ने प्रॉपर्टी डीलिंग का काम शुरू किया। झांसा देकर उसने अपने गुरु को निवेश के लिए कहा। विपिन प्रकाश ने अपने और रिश्तेदारों के लगभग 65 लाख रुपये निवेश कराए। कुछ समय बाद पता चला कि शातिर ने दर्जनों लोगों से करोड़ों रुपये निवेश करा लिया और रुपये लेकर परिवार के साथ भाग निकला।
लिंक भेजकर खाते से 90 हजार किए ट्रांसफर
सुलेमसराय की अमृता आर्य को साइबर ठग ने लिंक भेजकर बैंक खाते से 90 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। अमृता अग्रिम इंडियन सर्विस की प्रोपराइटर हैं। धूमनगंज की संगीता सिंह को साइबर ठगों ने ऑनलाइन माध्यम से 94 हजार रुपये की चपत लगाई है।
शाइन सिटी के निदेशकों पर ठगी का दो और केस
शाइन सिटी के निदेशक राशिद और उसके भाई आसिफ पर दो महिलाओं ने कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कंपनी के निदेशक राशिद पर पांच लाख रुपये का इनाम है। वह विदेश में छिपा है। एफआईआर के मुताबिक नीमसराय की अंशु त्रिपाठी और उसके रिश्तेदारों ने कुल 35 लाख शाइन सिटी में निवेश किया था। पुलिस को बताया कि 2018 में आठ लाख निवेश किया। फिर कुल 23. 67 लाख निवेश किया। अंशु, पिता राधेश्याम, बहन सरोज, जीजा सुशील शुक्ला, रिश्तेदार देवेंद्र मिश्रा के कुल 35 लाख डूब गए। वहीं, हंडिया की इंदु मौर्या ने पुलिस को बताया कि 2016 में शाइन सिटी में 65 हजार जमाकर प्लॉट बुक कराया था। इंदु ने कुल पांच लाख आठ हजार रुपये जमा किए।