देश

पंजाब पुलिस ने फेल की 7 हत्याओं की प्लानिंग, लॉरेंस-रिंदा गैंग के 11 बदमाश गिरफ्तार

चंडीगढ़
 
पंजाब में पुलिस ने गैंगस्टर कल्चर के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। खबर है कि पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गैंग पर शिकंजा कसा है, जिसे लॉरेंस बिश्नोई और हरविंदर सिंह रिंदा का समर्थन हासिल है। खास बात है कि बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। वहीं, मोहाली में पुलिस के इंटेलीजेंस हेडक्वार्टर्स पर हुए हमले में रिंदा का नाम सामने आया था। गुरुवार को एडीजीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स प्रमोद बान ने बताया कि गैंग के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 5 शूटर भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जालंधर ग्रामीण पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई में 9 हथियार और 5 लूटे गए वाहन भी बरामद किए गए हैं। बान के साथ मौजूद रहे जालंधर ग्रामीण एसएसपी स्वप्न शर्मा ने बताया कि यह समूह हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, फिरौती, लूट और पड़ोसी राज्यों में ड्रग्स तस्करी में शामिल थे। उन्होंने कहा, 'गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने कम से कम 7 हत्याएं, पुलिस हिरासत से 2 भागने के प्रयास और चार डकैतियों को विफल कर दिया है।'

ADGP ने जानकारी दी कि शुरुआती जांच से पता चला है कि बिश्नोई गैंग को रिंदा के इशारों पर विक्रम बराड़ चला रहा था। वह गोल्डी बराड़ का सहयोगी है। राजस्थान के हनुमानगढ़ में रहने वाला बराड़ बिश्नोई के साथ पढ़ता था और फिलहाल विदेश में है। 6 राज्यों की पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं, पुलिस के मुताबिक, रिंदा पाकिस्तान में है और इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (ISI) के साथ काम कर रहा है।
बीते दो महीनों में जलंधर पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर्स से जुड़े 32 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से 38 हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि इस गैंग की गिरफ्तारी से दोआबा क्षेत्र और खासतौर से जालंधर में अपराध की कमर टूट गई है।

ये हुए गिरफ्तार
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार हुए लोगों की पहचान मोहम्मद यासीन अख्तर उर्म जैसी पुरेवाल, सागर सिंह, अमर मलिक, नवी, अंकुश सभरवाल उर्फ पाया, सुमित जसवाल उर्फ काकू, अमनदीप, शिव कुमार उर्फ शिवा, विशाल उर्फ फौजी, अन्नू उर्फ पहलवान के तौर पर हुई है। ये सभी हिस्ट्री शीटर्स हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button