देश

प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य 18 महीनों में पूरा -मंत्री हरदीप पुरी

नई दिल्‍ली
 आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने सोमवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में दावा किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का उद्देश्य अगले 18 महीनों में पूरा हो जाएगा। सदस्यों के पूरक सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने राज्यों की ओर से मुहैया कराई गई आकलन मांगों के आधार पर पीएमएवाई-यू के तहत 1.15 करोड़ घरों को मंजूरी दी है। विभिन्न परियोजनाएं अगले 18 महीनों में पूरी हो जाएंगी।

केंद्रीय मंत्री ने एस सवाल के जवाब में कहा कि 31 मार्च के बाद क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना जारी रखने को लेकर समीक्षा किए जाने पर विचार नहीं किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की परिकल्‍पना जून 2015 में की गई थी। मौजूदा वक्‍त में यह घरों की मांग एक करोड़ के शुरुआती अनुमान से काफी आगे निकल गई है। प्रधानमंत्री का सपना है कि मार्च 2022 तक हर भारतीय के सिर पर एक 'पक्की' छत और एक रसोई, शौचालय हो। घर की टाइटल गृह स्‍वामिनी के नाम पर हो…

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि योजन (Pradhan Mantri Awas Yojna-Urban) के तहत सभी राज्यों को जून 2015 में मांग आकलन देने को कहा गया था। इसके आधार पर एक करोड़ घर बनाने थे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी का पूरा उद्देश्य पूरा हो गया होता। अब निजी क्षेत्र में भी किफायती आवास आ रहे हैं। ऐसे में हमें कुछ राज्य और मांग भेज रहे हैं। सरकार ने एक परियोजना को मंजूरी दी है। यह 18 महीने के भीतर पूरी हो जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button