देश
तमिलनाडु के पूर्व मंत्री केपी अंबलगन से जुड़े 57 ठिकानों पर चल रही छापेमारी
चेन्नई
तमिलाडु में डायरेक्टोरेट ऑफ विजिलेंस एंड एंटी करप्शन के अधिकारी अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं। यह छापेमारी 57 ठिकानों पर चल रही है। रिपोर्ट के अनुसार विजिलेंस और एंटी करप्शन के अधिकारी यह छापेमारी तमिलनाडु के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता केपी अंबलगन के ठिकानों पर चल रही है। गौर करने वाली बात है कि केपी अंबलग के खिलाफ 11.32 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति का केस चल रहा है, माना जा रहा है कि यह छापेमारी इसी केस जुड़ी है।