भारी बारिश की गिरफ्त में राजस्थान, 9 जिलों में अलर्ट जारी, जोधपुर में आज भी स्कूल बंद

जयपुर
राजस्थान इस वक्त भारी बारिश की गिरफ्त में हैं। आज भी यहां पर अलर्ट जारी है, जिसके चलते जोधपुर में आज भी स्कूल बंद हैं। मालूम हो कि राजस्थान में पिछले एक हफ्ते से बारिश ने आफत पैदा कर दी है। लगातार बारिश होने की वजह से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है तो वहीं राज्य के कई जिलों में जलजमाव हो गया है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। आपको बता दें कि राजस्थान में चार दिनों के लिए पहले ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हुआ था। चक्रवाती हवाओं का एरिया आईएमडी ने कहा है कि इस वक्त पूर्वी राजस्थान और आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का एरिया बना हुआ है, जिसके कारण इस वक्त जमकर बादल बरस रहे हैं।
9 जिलों में अलर्ट जारी मौसम विभाग ने कहा है कि आज जोधपुर, श्रीगंगानगर, धौलपुर ,बीकानेर,चुरु, हनुमानगढ़, करौली, सवाई माधोपुर और जैसलमेर में भारी बारिश का अनुमान है। आपको बता दें कि एक हप्ते से राजस्थान के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश हुई है, जिसके चलते अभी तक यहां पर 37.6 फीसदी बारिश दर्ज हो चुकी है, जो कि सामान्य से ज्यादा ही है। मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी होगी बारिश केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि आज एमपी, गुजरात , महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश , पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और यूपी में भी भारी बारिश हो सकती है।
आईएमडी ने यहां पर भी अलर्ट जारी किया है।तो वहीं मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय,नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश होने के आसार हैं। आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भारी बारिश तो वहीं मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, छत्तीसगढ़,कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, मणिपुर, गुजरात, राजस्थान, तेलंगाना, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान,कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है।