मुफ्त में शराब और खाना देने से किया इनकार , इंस्पेक्टर ने रेस्टोरेंट के स्टाफ को पीटा
नई दिल्ली
महाराष्ट्र में वर्दी की सनक देखने को मिली है। यहां एक पुलिसकर्मी पर आरोप है कि जब उसे मुफ्त में शराब और खाना नहीं मिला तब उसने रेस्टोरेंट के स्टाफ की पिटाई कर दी। पुलिसवाले की इस करतूत का एक वीडियो भी वायरल हो गया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद इंडियन होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन (एएचएआर) ने इसकी निंदा की है। आरोपी पुलिसकर्मी मुंबई के वकोला पुलिस थाने में बतौर असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर तैनात है।
बताया जा रहा है कि यह घटना वकोला पुलिस स्टेशन के नजजदीक स्थित स्वागत रेस्टोरेंट का है। गुरुवार को आधी रात के बाद करीब 12.30 मिनट पर असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर विक्रम पाटिल रेस्टोरेंट पहुंचे थे। उन्होंने रेस्टोरेंट में मौजूद कैशियर से मुफ्त में खाना और शराब मांगा। लेकिन कोरोना गाइडलाइंस की वजह से रेस्टोरेंट के स्टाफ ने रात में खाना देने से इनकार कर दिया।
यह बात पुलिसवाले को बेहद ही नागवार गुजरी। इस घटना का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें नजर आ रहा है कि गुस्साए विक्रम पाटिल ने कैशियर की कमीज पकड़ ली और उसे थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि, मैनेजर और रेस्टोरेंट के अन्य स्टाफ इंस्पेक्टर को मारपीट करने से रोकने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे का है।