कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने के लिए नहीं कराना होगा रजिस्ट्रेशन, वॉक-इन कर 10 जनवरी से ले सकेंगे डोज
नई दिल्ली
भारत की स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार (08 जनवरी) को कहा कि कोरोना वायरस वैक्सीन की बूस्टर डोज, जिसे भारत में प्रीकॉशन डोज कहा जा रहा, उसे लेने के लिए किसी भी नए रजिस्ट्रेशन की कोई आवश्यकता नहीं है। केंद्र सरकार ने साफ कहा है कि वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज लेने के लिए कोविन प्लेटफॉर्म में किसी नए पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी। यानी बिना रजिस्ट्रेशन के भी 10 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीन की तीसरी डोज ली जा सकती है। हालांकि कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज 60 से अधिक उम्र वालों को ही दी जाएगी।
बूस्टर डोज यानी प्रीकॉशन डोज स्वास्थ्य सेवा और फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 10 जनवरी से दी जाएगी। बूस्टर डोज लेने वाले योग्य लोग, जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज ली है, वे सीधे अपॉइंटमेंट ले सकते हैं या किसी भी कोविड-19 टीकाकरण केंद्र में वॉक-इन कर डोज लगवा सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, "शेड्यूल 8 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी। अगर आपको ऑनलाइन शेड्यूल बुकिंग करनी है तो इसकी सुविधा भी 07 जनवरी की शाम से शुरू हो गई है। ऑनसाइट नियुक्ति के साथ टीकाकरण 10 जनवरी से शुरू होगा।'' पहले दोनों डोज जिस वैक्सीन की मिली, वही होगी प्रीकॉशन डोज इस बीच, केंद्र पहले ही कह चुका है कि प्रीकॉशन डोज वही वैक्सीन होगी जो पहले दो खुराक में दी गई थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मीडिया ब्रीफिंग के दौरान नीति आयोग के सदस्य-स्वास्थ्य डॉ वीके पॉल ने कहा, जिन लोगों को कोवैक्सिन की दोनों डोज दी गई थी उन्हें तीसरी खुराक भी कोवैक्सिन की ही मिलेगी। वहीं जिन लोगों को कोविशील्ड की दोनों डोज लगाई गई थी, उन्हें कोविशील्ड ही दिया जाएगा। ये भी पढ़ें- दिल्ली वीकेंड कर्फ्यू: क्या शनिवार-रविवार को मेट्रो और बसें चेलगी? जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर 2021 को अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रीकॉशन डोज (बूस्टर डोज) देने के केंद्र के फैसले की घोषणा की थी। बताया था कि 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर और 60 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की प्रीकॉशन डोज दी जाएगी।