रोडवेज बसों पर भी पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों की मार, देहरादून और दिल्ली का किराया बढ़ा
हल्द्वानी
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को प्रभाव रोडवेज बसों पर भी पड़ा है। उत्तराखंड परिवहन निगम ने दिल्ली रूट पर जाने वाली बसों का किराया बढ़ा दिया है। रविवार से बढ़ी हुई दरें लागू हो गई। पहले दिन टिकट मशीनों में नई दरें फीड करने में लगे समय की वजह से कई बसें लेट हो गई। इससे जहां यात्रियों की फजीहत हुई, वहीं यात्रियों के दूसरे माध्यम से जाने से परिवहन निगम को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। रोडवेज ने दिल्ली रूट पर जाने वाली साधारण से लेकर वाल्वो बसों के किराये में पांच से लेकर 10 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। एक अप्रैल से टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी की वजह से किराया बढ़ाया गया है। हल्द्वानी से दिल्ली जाने वाली साधारण बस के लिए अब 375 की जगह 380 रुपये चुकाने होंगे। दो दिन पहले देहरादून जाने वाली बसों के किराये में भी पांच रुपये से लेकर 10 रुपये की वृद्धि की गई थी। किराया बढऩे से टिकट मशीनों में नई दरें फीड करने में लगे समय की वजह से कई बसें आधे से एक घंटे की देरी से रवाना हुई। कुछ परिचालकों को मैनुअल टिकट देकर बसों को रवाना किया। एआरएम एसएस बिष्ट ने बताया कि नई दरें लागू हो गई हैं। टिकट मशीनों में साफ्टवेयर अपडेट करने में आधे घंटे का समय लगता है। इससे कुछ बसों की रवानगी के समय में कुछ देरी हुई।
बरेली के लिए भेजी 10 बसें
एनडीए की परीक्षा को देखते हुए परिवहन निगम ने बरेली के लिए स्पेशल बसें लगाई। रविवार सुबह 4:30 बजे से 7 बजे तक हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन से 10 बसें बरेली के लिए रवाना हुईं। इसमें सात बसें हल्द्वानी व तीन काठगोदाम डिपो की थी। हल्द्वानी व आसपास के इलाकों से करीब 500 युवा एनडीए की परीक्षा देने बरेली पहुंचे। परीक्षा के चलते रोडवेज स्टेशन पर सुबह से ही भीड़भाड़ रही।
कमाई में हल्द्वानी दूसरे स्थान पर
रोडवेज की आमदनी बढ़ाने में हल्द्वानी डिपो प्रदेश में दूसरे नंबर पर रहा है। हल्द्वानी ने ऋषिकेश डिपो के बाद दूसरा स्थान प्राप्त किया। मार्च माह की रैकिंग के आधार पर हरिद्वार तीसरे, देहरादून चौथे व रुड़की डिपो पांचवे स्थान पर रहा है। एमडी रंजना राजगुरु ने पांचों डिपो को पांच-पांच हजार रुपये प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र देने की बात कही है। सहायक महाप्रबंधक एसएस बिष्ट ने कर्मचारियों की मेहनत के लिए बधाई दी है। कहा है कि रोडवेज की बेहतरी के लिए वह आगे भी मेहनत से काम करते रहेंगे।