देश

जहांगीरपुरी में बवाल : 50 मिनट तक उपद्रवियों के कब्जे में रहा इलाका, जानें कितने खौफनाक थे हालात

नई दिल्ली।  
राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार देर शाम हुए बवाल की शुरुआत कुशल सिनेमा के पास सी ब्लॉक से शुरू हुई शोभायात्रा पर अचानक ही कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद उपद्रवियों ने करीब 50 मिनट तक जमकर बवाल काटा।
इस दौरान पथराव कर, तलवारें लहराई गईं और आगजनी की गई। दोनों तरफ के लोगों ने जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों ने नहीं बख्शा, उन पर भी पथराव किया और एक जिप्सी को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा और हालात पर काबू पाया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो को खंगालकर पुलिस ने छह संदिग्धों की पहचान की है। वहीं शक के आधार पर करीब 12 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस की कई टीमें देर रात तक मौके से सुराग जमा करने में जुटी थीं। हिरासत में लिए गए लोगों को अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर पूछताछ की जा रही थी।

अफवाह फैलाई : मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि शोभायात्रा के दौरान यह अफवाह फैलाई गई कि कुछ लोग सी-ब्लॉक स्थित एक धार्मिक स्थल में घुस गए हैं। इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालांकि, स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक का कहना है कि यह जांच का विषय है कि इसका जिम्मेदार कौन है। बिना पूरी जांच किए इस पर कोई बयान देना जल्दबाजी होगी। पुलिस संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है। हम जल्द ही मामले को सुलझा लेंगे।

छावनी में तब्दील हुआ इलाका : फिलहाल पूरे जहांगीरपुरी इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस हालात को काबू करने का प्रयास कर रही है। सुरक्षा बलों ने इलाके में फ्लैग मार्च किया। पूरे इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है, जिससे कुशल सिनेमा के करीब आधे किलोमीटर के दायरे में पूरा इलाका छावनी की तरह दिखाई दे रहा है।

अधिकारियों को इलाके में रहने के निर्देश : पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इलाके में रहने के निर्देश दिए हैं। कानून-व्यवस्था पर पैनी नजर रखने के साथ लगातार गश्त करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर के आदेश के तहत रेंज के स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर से लेकर जॉइंट कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर सहित आला अधिकारियों की दर्जनों टीमें इलाके में गश्त कर रही हैं और लोगों से बातचीत कर हालात को सामान्य करने का प्रयास कर रही हैं।
दिल्ली सीमा पर यूपी में भी सुरक्षा बढ़ाई गई : जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद यूपी पुलिस ने दिल्ली से जुड़ी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी। यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सुरक्षा बढ़ाने की बात कही है। उधर, दिल्ली पुलिस ने लोगों से शांति की अपील की है। लोगों से सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट और फेक न्यूज से बचने की अपील की है।

ड्रोन से निगरानी
घटना के बाद जगह-जगह बैरिकेड लगाकर संदिग्धों की जांच की जा रही है। कुछ इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button