देश

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के साथ संजय दत्त की तस्वीर वायरल, 7वें आसमान पर यूजर्स का गुस्सा

नई दिल्ली
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से हमारे रिश्ते कभी अच्छे नहीं रहे। भारत ने जब-जब पाकिस्तान से दोस्ती का हाथ बढ़ाया, बदले में भारत को सिर्फ धोखा ही मिला। हालात उस वक्त और बिगड़ गए थे, जब साल 2016 में हुए उरी अटैक हुआ। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कड़वाहट की खाई ज्यादा गहरी हो गई। यहां तक की पाकिस्तान के कलाकारों को बॉलीवुड में बैन कर दिया गया था। वहीं सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर एयर स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान को तगड़ा सबक सिखाया गया। हालांकि यह तनाव अभी भी जारी है। सोशल मीडिया पर आए दिन पाकिस्तान को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क ही जाता है। इस बीच अब इंटरनेट पर वायरल हो रही एक तस्वीर ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

 मुशर्रफ के साथ दिखे संजू 'बाबा', हंगामा शुरू मुशर्रफ के साथ दिखे संजू 'बाबा', हंगामा शुरू दरअसल, सोशल मीडिया एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें बॉलीवुड 'खलनायक' यानी संजय दत्त पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के साथ दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में इस तस्वीर के बाद हंगामा होना शुरू हो गया है। कथित तौर पर दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से मुलाकात की है। हालांकि फोटो की हकीकत क्या है वो अभी क्लियर नहीं हो राई है। ऑनलाइन ही इस तस्वीरें पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

 जिम के अंदर दोनों की मुलाकात! जिम के अंदर दोनों की मुलाकात! संजय दत्त और मुशर्रफ की इस तस्वीर ने नेटिजन्स को सवालों के बीच छोड़ दिया है। वायरल फोटो में आप देख सकते हैं कि संजय दत्त परवेज मुशर्रफ के साथ दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों की ये मुलाकात दुबई में हुई थी। कुछ लोगों का दावा है कि संजय दत्त और मुशर्रफ दुबई में जिम के अंदर मिले। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि वो अचानक मिले हैं। फिलहाल दुबई में हैं संजय दत्त फिलहाल दुबई में हैं संजय दत्त हालांकि वायरल फोटो के बारे में कोई भी ऑफिशियली जानकारी नहीं मिल पाई है। तस्वीर में पूर्व राष्ट्रपति को व्हीलचेयर में देखा जा सकता है, जबकि संजय दत्त किसी चीज की ओर इशारा कर रहे हैं। बता दें कि संजय दत्त फिलहाल दुबई में हैं, जबकि परवेज मुशर्रफ दुबई में ही रहते हैं।

 यह फोटो को परवेज मुशर्रफ और बॉलीवुड अभिनेता के आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट नहीं की गई है और इस संबंध में उनमें से किसी ने भी कोई बयान भी जारी नहीं किया है। लोगों को फूटा संजय दत्त पर गुस्सा लोगों को फूटा संजय दत्त पर गुस्सा हालांकि, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस फोटो को शेयर किया है, जिसमें पीएमएल-एन के एक वरिष्ठ नेता और एजेके के पूर्व मंत्री मुश्ताक मिन्हास भी शामिल है। वायरल फोटो पर कुछ लोगों ने सवाल भी उठाए हैं, एक यूजर ने लिखा कि तानाशाह जनरल मुशर्रफ संजय दत्त, ये क्या हो रहा है, जबकि दूसरे ने लिखा, 'बॉलीवुड एक्टर का करगिल के मास्टरमाइंड से क्या लेना-देना है। संजय को ड्रग्स, दारू, गन्स और दाऊद इब्राहिम पसंद है। दुबई में मुशर्रफ के साथ संजय दत्त।'
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button