देश

शताब्दी एक्सप्रेस जब रोजदार को मिली सरप्राइज इफ्तार पार्टी

 नई दिल्ली

शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) में सवार एक शख्स को उस समय सुखद आश्चर्य हुआ, जब ट्रेन में उसे इफ्तार की पेशकश की गई. शख्स का नाम शाहनवाज अख्तर है और खुद उसने एक ट्वीट कर इस घटना के बारे में बताया है. जिस समय शाहनवाज को इफ्तार की पेशकश की गई, वह अपना रोजा खोलने वाला था.

शाहनवाज अख्तर ने अपने ट्वीट में ट्रेन में उन्हें परोसे जाने वाले भोजन की एक तस्वीर भी शेयर की. उन्होंने ट्वीट में लिखा- 'इफ्तार के लिए Indian Railways का धन्यवाद. जैसे ही मैं धनबाद में हावड़ा शताब्दी में सवार हुआ, मुझे अपना नाश्ता मिला. मैंने पैन्ट्री मैन से थोड़ी देर से चाय देने की रिक्वेस्ट की क्योंकि मैं रोजा कर रहा हूं. इसपर पैन्ट्री मैन ने मुझसे पूछा- क्या आपका रोजा है? मैंने हां में सिर हिलाया. जिसके बाद दूसरा शख्स इफ्तार लेकर आया.'

वहीं इस घटना को लेकर IRCTC के अधिकारियों ने कहा कि यात्री के लिए भोजन की व्यवस्था ऑन-बोर्ड कैटरिंग मैनेजर ने व्यक्तिगत रूप से की थी.

आईआरसीटीसी के ऑन-बोर्ड कैटरिंग सुपरवाइजर प्रकाश कुमार बेहरा ने न्यूज एजेंसी को बताया- 'कर्मचारी अपना रोजा तोड़ने के लिए तैयार थे और यात्री (शाहनवाज अख्तर) उसी कोच में चढ़ गया. जब उसने हमें बताया कि वह भी रोजे रख रहा है, तो कर्मचारियों ने उसके साथ इफ्तार साझा किया. यह बुनियादी मानवता है.' फिलहाल सोशल मीडिया पर इसके लिए कर्मचारियों की काफी तारीफ की जा रही है.

रेल राज्य मंत्री ने किया रिएक्ट

इस मामले पर रेल राज्य मंत्री दर्शन जरदोश की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- 'आपकी टिप्पणियों से पूरा इंडियन रेलवे परिवार प्रभावित हुआ है और आशा है कि आपने अच्छा भोजन किया होगा. यह एक आदर्श उदाहरण है कि कैसे पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के आदर्श वाक्य के साथ काम करती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button