सिद्धू मूसेवाला के पिता बोले- बेटे को मारने के लिए 50-60 लोग पीछे पड़े थे, सरकार ने भी कसर नहीं छोड़ी
मानसा
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का दर्द फिर छलक उठा। बेटे की याद में गांव बुर्ज ढिलवां में सड़क का उद्घाटन करते वक्त बलकौर सिंह बोले- पंजाब में गैंगस्टर हावी हो गए हैं। मेरे बेटे को मारने के लिए 50-60 लोग उसके पीछे पड़े थे। चुनाव के दौरान बेटे पर 8 बार हमले की कोशिश हुई थी। साथ में सिक्योरटी होने के कारण उसका बचाव हो गया था। यदि सरकार सिक्योरटी वापस लेने का प्रचार न करती तो बेटा बच जाता।"
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा- "लगता है अब गैंगस्टर समानांतर सरकार चला रहे हैं। ऐसे में अपना पक्ष किसके पास जाकर रखें। एक से बचेंगे तो दूसरा बंदूक लेकर आ जाएगा। दूसरे से बचेंगे, तीसरा ग्रुप आ जाएगा। पंजाब में कितने ज्यादा तो ग्रुप हो गए हैं। गैंगस्टरों ने मेरी जड़ ही उखाड़ दी है। हमारे घरों को तबाह किया जा रहा है।सरकार ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी।"