देश
श्रीनगर: पुलिस को देख भागा वाहन चालक, सर्च के दौरान गाड़ी में मिले भारी संख्या में हथियार
![](https://sehorehulchal.com/wp-content/uploads/2022/04/shri-1.jpg)
श्रीनगर
घाटी में आतंकियों पर नियंत्रण पाने के लिए सुरक्षाकर्मी लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं। इसी दिशा में मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने एक संदिग्ध वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि जब एक गाड़ी के ड्राइवर ने दूरू के पास महमूदाबाद ब्रिज पर अनंतनाग पुलिस को देखा तो वह वहां से भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ा और उसकी कार को स्रच किया। सर्च में कार के भीतर काफी हथियार, गोली आदि मिले। संदिग्ध व्यक्ति की गाड़ी में एके 56 शॉर्ट बैरल, 2 एके मैग्जीन, 2 पिस्टल, 6 हैंड ग्रेनेड, 44 राउंड एके 47 हथियार आदि मिले हैं।